ग्वालियर जीडीसीए के उपाध्यक्ष और एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए दुबई जा रहे हैं. महानआर्यमन सिंधिया दुबई में अप्रवासी भारतीय युवा और उनके स्टार्टअप्स को मदद और नई गति के मकसद से दुबई जा रहे हैं.
महानआर्यमन सिंधिया दुबई के अप्रवासी भारतीयों के संगठन आईपीएफ़ (इंडियन पीपल फ़ोरम) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. महानआर्यमन सिंधिया दुबई में इंडियन पीपल फ़ोरम के यूथ चैप्टर के निर्माण की अध्यक्षता भी करेंगे.
आईपीएफ बिज़नेस काउंसिल के सदस्यों से मिलेंगे
इस यात्रा में महानआर्यमन सिंधिया पहले आईपीएफ बिज़नेस काउंसिल के सदस्यों से मिलेंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश और देश के अन्य शहरों में अप्रवासी भारतीय कैसे निवेश करें, इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में बड़े भारतीय अप्रवासी व्यापारी शामिल होंगे. इससे युवा उद्यमियों को नई शिक्षा मिलेगी.
भारत के स्टार्टअप में निवेश का पूल होगा तैयार
इसके बाद सिंधिया आईपीएफ स्टार्टअप हब कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें यूएई में स्टार्टअप कर रहे भारतीय युवाओं से संवाद होगा. इसी कार्यक्रम में भारत के स्टार्टअप में निवेश का एक पूल तैयार किया जाएगा.
अबु धाबी के हिंदू मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
जानकारी के मुताबिक इस पूल में संचित धन से भारत के युवाओं के स्टार्टअप को फंड किया जाएगा. सिंधिया अबु धाबी के हिंदू मंदिर का दर्शन करेंगे. महानआर्यमन सिंधिया यहां विशाल हिंदू मंदिर में प्रभु के दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे. इस मंदिर का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.