महंगे हुए लहसुन पर अब चोरों की नजर ,इंदौर मंडी में सब्जी की दुकान से लहसुन के कट्टों पर चोरों ने किया हाथ साफ
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं, एक ऐसा ही मामला राजेन्द्र नगर स्थित मंडी से सामने आया है। जहां पर चोरों ने छत की चद्दरें तोड़कर दुकान में रखे लहसुन के कट्टो पर हाथ साफ़ कर दिया,आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम सब्जी मंडी का है। जहां रिषी नाम के व्यापारी की सब्ज़ी की दुकान है वह जब दुकान पर पहुँचे उन्होंने देखा अंदर से ऊपर की तरफ़ चद्दर टूटी हुई है।
दुकान में रखे पांच लहसुन के कट्टे क़ीमत 50-55 हज़ार रूपये ग़ायब हैं। जिसकी शिकायत उन्हें तुरंत राजेन्द्र नगर पुलिस को दी पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और पूरा मौक़ा मुआयना किया, इस मामले में थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया चोइथराम मंडी में सब्ज़ी की दुकान पर लहसुन चोरी की वारदात हुई है जिसकी क़ीमत 50-55 हज़ार रुपए है। इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।