जबलपुर। परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। इसीबी की वेबसाइट में आवेदक क्रमांक, जन्म तिथि सहित अन्य वांछित विवरण पंजीबद्ध कर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षार्थी को सरकार का अधिकृत छायायुक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य
प्रवेश और परीक्षा के समय आवेदकों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को सरकार का अधिकृत छायायुक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।
इसीबी की नर्सिंग चयन परीक्षा के लिए जबलपुर, रीवा सहित 11 केंद्र
इसीबी की नर्सिंग चयन परीक्षा के लिए जबलपुर, रीवा, सागर, सतना सहित प्रदेश में 11 नगरों में केंद्र निर्धारित किए गए है। पात्रता परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली सुबह नौ से 11 और दूसरी दोपहर दे से शाम चार बजे तक
पहली पाली में परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर दे से शाम चार बजे तक होगा। समस्त आवेदकों को परीक्षा आरंभ होने के दो घंटे पूर्व संबंधित केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश है। प्रश्न पत्र में उत्तर देने के लिए काले रंग की स्याही वाला बाल प्वाइंट पेन उपयोग करें।
एमपीएमएयू ने पंजीयन आरंभ किया
इधर, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एमपीएमएसयू) ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के प्रवेशित छात्र-छात्राओं की नामांकन आरंभ कर दी है।
कालेजों के छात्रों काे 20 नवंबर तक नामांकन पंजीयन पूर्ण करें
संबद्धता प्राप्त प्रदेश के समस्त कालेजों के छात्रों काे 20 नवंबर तक नामांकन पंजीयन पूर्ण करने का समय दिया है। नामांकन प्रक्रिया आनलाइन है।