यमुना एक्सप्रेस-वे पर चल रही थी चेकिंग, डिक्की खुला तो खुली रह गईं पुलिस की आंखें… मिला 12 किलो सोना
मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया है. बीती रात को मांट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से देवरिया जा रही एक लग्जरी कार को पकड़ा, जिसमें पुलिस को 12 किलो से अधिक सोना मिला है. पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों से जब सोने के बारे में पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए और ना ही दोनों सोने से संबंधित किसी तरह कागजात दिखा सके. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है.
बीती रात को मांट पुलिस आबकारी टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी, तभी नोएडा की तरफ से आ रही एक लग्जरी एंडेवर कार को रोका गया. उसमे कुछ संदिग्ध पैकेट रखे हुए थे. जब उन्हें खोला तो उसमे सोना मिला. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों से सोने के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ भी नहीं बता सके. पुलिस ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद मौके पर सीओ गुंजन सिंह पहुंची और दोनों लोगों से पूछताछ की, लेकिन उन लोगों ने सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उसके बाद जीएसटी, सेल टैक्स सहित अन्य टीमों को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सोने को उत्तर प्रदेश के देवरिया ले जाया जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों लोगों को रात करीब एक बजे पकड़ा है.
कई सवालों में उलझी जांच टीमें
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों लोग सोना को देवरिया ले जाना चाह रहे थे. इस पूरे मामले की जांच पुलिस के अलावा जीएसटी और सेल टैक्स की टीमें भी कर रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि अखिर दोनों युवक इतना सोना कहा से लाए.