छतरपुर। छतरपुर जिले के ईशानगर क्षेत्र की ‘बिन्नू रानी’ के बुंदेली वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब चर्चा में रहे हैं। वह मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंची। जहां बिन्नू रानी ने अपनी बुंदेलखंडी भाषा से खूब गुदगुदाया। बिन्नू रानी की बातें सुनकर मुख्यमंत्री हंसते रहे।
आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने बिन्नू रानी की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है। ‘बिन्नू रानी जी’ के नाम से मशहूर दीपा यादव अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है। छतरपुर की बिन्नू रानी जी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे। वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी है। जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ चुके हैं।
बिन्नू रानी ने जब सीएम डॉ. मोहन यादव से पूछा कि क्या आप हमें देखते हो, तो सीएम ने कहा आपको देखकर डर लग रहा है।
सीएम और बिन्नू रानी की बातचीत
वीडियो में बिन्नू रानी अपने अंदाज में ‘हैलो गाइज…’ करके शुरुआत करती हैं। इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवास की तारीफ करती हैं। इसके बाद वे सीएम डॉ. मोहन यादव से बात शुरू करती हैं और उनसे अपने वीडियो के बारे में सवाल पूछती हैं।
सीएम से वे कहती हैं कि क्या हमारे वीडियो आप देखते हैं, तो वो कहते हैं आपको देखकर डर लग रहा है। वहां मौजूद सभी लोग इस बार हंस पड़ते हैं। इसे बाद वे सीएम से कहती है कि वीडियो देखने वालों को लाइक, शेयर और फॉलो करने को कहती हैं। सीएम इस बीच कहते हैं कि ‘अरे डराकर क्यों बोल रही हो….’, इसके बाद फिर सभी हंस पड़ते हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर बिन्नू रानी और सीएम डॉ. मोहन यादव का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर बिन्नू रानी को आशीर्वाद दे रहे हैं तो कुछ लोग उनके बुंदेली अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह से भी की थी मुलाकात
कुछ समय पहले बिन्नू रानी ने इसी तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ भी मुलाकात की थी। उस समय भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। उस दौरान दिग्विजय सिंह से भी बिन्नू रानी ने इसी अंदाज में बात की थी।