मंडला। जिले में पुलिस ने एक नवाचार किया है। एक रोबोट डॉल तैयार किया गया है। स्कूलों में छात्राओं को गुड टच बैड टच की जानकारी दी जा रही है। जिससे आसानी से स्कूली छात्राएं यह जान पा रही है कि किसे गुड टच कहा जाता है और किसे बैड टच।
ट्रेफिक सूबेदार योगेश राजपूत ने बना लिया है रोबोट डाॅल
इसी कड़ी में मंडला पुलिस के ट्रेफिक सूबेदार योगेश राजपूत द्वारा गुड टच बैड टच जैसी बातों को और भी सरलता से समझाने के लिए न्यूनतम संसाधनों से एक रोबोट डॉल का निर्माण किया गया है। जो बच्चों को गुड टच बैठ टच के बारे में सिखलाई देती है।