कार में मंगाया ऑर्डर, नहीं दिया तो कर्मचारी को जूतों से पीटा, MP पुलिस कांस्टेबल की गुंडई CCTV में कैद
उत्तर प्रदेश के इटावा में मध्यप्रदेश पुलिस के सिपाही ने रेस्टोरेंट पर में घुसकर कर्मचारी और संचालक को जूतों से पीट दिया. रेस्टोरेंट में फास्टफूड का ऑर्डर कार में देने से इंकार करने पर दबंगों दबंगई दिखाई. घटना रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही ने रेस्टोरेंट कर्मी को जूते से पीटा और उसके साथी ने संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. संचालक ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाते हुए न्याय की मांगा की है. पीड़ित संचालक ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है. जूता मारने वाला आरोपी एमपी पुलिस का सिपाही बताया जा रहा है.
बीते मंगलवार को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके के अशोक नगर आश्रम मार्ग में गली नंबर आठ में शाम करीब साढ़े छह बजे एक कार रेस्टोरेंट के बाहर आकर रुकी. कार सवारों ने रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारी आकाश से फास्टफूड मंगवाया. रेस्टोरेंट के कर्माचारी ने उनसे कार से उतरकर ले जाने की बात कही. इसी बात पर नाराज युवक कार से उतरकर आए और सिपाही ने अपने जूते से कर्मचारी आकाश को पीट दिया. इस बात का जब रेस्टोरेंट संचालक मयंक ने विरोध किया तो कार सवार दबंग रेस्टोरेंट में घुस गए और मयंक के साथ भी मारपीट कर दी.
रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारी को पीटा
रेस्टोरेंट संचालक मयंक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार में ऑर्डर न देने पर पहले कर्मचारी को पीटा उसके बाद मेरे साथ भी मारपीट की. इनमें से दो लोगों को वह पहचानता है, एक भिंड के फूप थाने का सिपाही है जो ड्यूटी पर था. आस-पास के लोगों के आने पर जूता मारने वाले युवक ने धमकी दी कि उसका पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैआरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पीड़ित ने SSP से की न्याय की मांग
वहीं मामले की शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की है. पीड़ित की शिकायत पर इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित अपनी शिकायत लेकर आया था. इसके लिए एसपी सिटी और थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना में मध्यप्रदेश के फूप थाने का सिपाही भी शामिल बताया जा रहा है.