शादी की खबर पर भड़की… बॉयफ्रेंड जिम ट्रेनर का एक मुक्का और चली गई एकता की जान, कानपुर मर्डर की कहानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कारोबारी की पत्नी की जिम ट्रेनर ने हत्या कर दी. उसके बाद डीएम कंपाउंड से कारोबारी की पत्नी एकता का कंकाल मिला है. अब इस केस में नए खुलासे सामने आए हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मृतक एकता आरोपी के तिलक हो जाने की सूचना मिलने पर काफी गुस्सा हो गई थी.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका तिलक हो गया था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. इस वजह से एकता उससे काफी नाराज थी और उससे झगड़ा कर रही थी. काफी समझाने पर भी वो जब नहीं मानी तो जिम ट्रेनर ने उसे एक मुक्का मारा और वो बेहोश हो गई. उसके वो वापस नहीं उठी और उसकी मौत हो गई.
जिम ट्रेनर पर किडनैपिंग करने का लगाया था आरोप
सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राहुल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून से लापता है. वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई हुई थी.
उस दिन के बाद से वो वापस नहीं लौटी. राहुल ने आशंका जताई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने उसकी पत्नी की किडनैपिंग कर ली है. किडनैपिंग के बाद पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गया.
पुलिस को करता रहा गुमराह
इस मामले में पुलिस ने आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद विमल पुलिस को गुमराह करने में लगा रहा. उसने पुलिस को कुछ भी सच नहीं बताया. उसने हर बार पूछताछ में महिला के शव को फेंकने को लेकर अलग-अलग बातें की. जिम ट्रेनर ने बताया कि उसने शव को गंगा में फेंक दिया. उसने कभी कहा कि एकता को मारकर जंगल में फेंक दिया है. जब पुलिस से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि डीएम कंपाउंड में शव को गाड़ दिया है.
डीसीपी ने क्या कहा?
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वो और एकता मिले थे. तब उसने एकता को बताया कि उसका तिलक हो गया है. इस बात से एकता नाराज़ हो गई और लड़ने लगी. गुस्से में उसने जोर का पंच मारा तो एकता बेहोश हो गई और फिर उसकी मौत हो गई. फिर उसके शव को आरोपी ने गाड़ दिया.