Breaking
केरल: पद्मनाभ स्वामी मंदिर पर 7 साल का GST बकाया, मिला 1.57 करोड़ रुपये का नोटिस पटाखों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लागू हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब महाराष्ट्र में जय मीम और जय भीम के भरोसे ओवैसी, दलित-मुस्लिम के सहारे किंगमेकर बनने का प्लान गले में फंसी च्विंगम टॉफी, 4 साल के बच्चे की हो गई मौत, तड़प-तड़पकर निकला दम ‘यहां से कार हटाओ…’ बैंककर्मी ने किया इनकार तो भड़की महिला, ईंट से तोड़ दिए शीशे जगदानंद का गढ़, बेटा उम्मीदवार…लेकिन इन 3 वजहों से रामगढ़ को लेकर टेंशन में हैं तेजस्वी यादव पति था जिंदा, पत्नी ने कर दिया मृत घोषित, तीन साल तक लेती रही विधवा पेंशन, फिर… महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन, महायुति और MVA के कई नेता नॉट रिचेबल ‘मोबाइल पर गंदा Video देखती हो…’ कॉल कर अफसर वाला रौब दिखाया, महिला टीचर को धमकाकर ऐंठे पैसे, ठगी की... मेडल लाओ और नौकरी पाओ… नीतीश सरकार की योजना से राज्य में बदला खिलाड़ियों का जीवन

100 रुपए किलो गेंदा फूल, 70 रुपए की माला… किसानों की ‘हैप्पी दीवाली’ आम आदमी की जेब पर भारी

Whats App

मनावर। दिल को खुश करने वाली खुशबू बिखेरने वाले फूल आसपास के उन्नत किसानों के जीवन में आर्थिक उन्नति में मददगार बनेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में आमतौर पर गेंदे के फूलों की खेती की जाती है।

दीपोत्सव पर गेंदा फूलों की मांग अधिक रहती है, जिससे किसान को अच्छी आमदनी का मौका मिलता है। क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों के कई हिस्सों में गेंदे के फूल लगा रखे हैं, जो इन दिनों खिलकर मंडी में बिकने के लिए आ रहे हैं।

किसानों द्वारा भी इन फूलों की माला बनाकर शहर में दुकान लगाकर बिक्री की जाती है, जिसकी कीमत दीपावली पर 40 से 70 रुपये तक रहती है। अन्य दिन में यह माला 30 से 40 रुपये में ही बिकती है।

दीपोत्सव पर 100 रुपये किलो तक बिक जाते हैं फूल

  • लुन्हेरा के किसान बाबूलाल मुकाती, मोराड़ के जगदीश चौहान व सुरेश मुवेल ने बताया कि खरीफ मौसम में फूलों की खेती शुरू कर दी थी। प्रतिदिन हमारे द्वारा खेत में इन पौधों की देखरेख की गई।
  • फूल खिलने लगे हैं, जिन्हें तोड़कर मंडी व व्यापारियों को बेच रहे हैं, जिससे अच्छी आमदनी हुई है। दीपावली पर्व पर दुकान लगाकर फूलों की बिक्री करेंगे, क्योंकि दीपावली के समय इन फूलों से अच्छी आमदनी होती है।
  • नगर के सिंघाना रोड, धार रोड, इंदौर रोड पर फूल माला की कई दुकानें लगती हैं, जहां 40 से 70 रुपये के बीच फूल माला बिकती है। किसानों ने कहा कि ज्यादा फूल आने पर कम भाव और कम फूल आने पर अच्छा भाव मिलता है।
  • दीपावली पर्व पर 100 रुपये किलो तक भी फूल बिकते हैं। आम दिनों में तो इन फूलों के भाव कम रहते हैं। दीपावली पर फूलों से आमदनी अच्छी होती है, इसलिए हमारे द्वारा खेत के कुछ हिस्से में फूल लगाए जाते हैं।

आखिरी की बारिश में नुकसान भी पहुंचाया

पिछले आठ वर्ष से फूल की खेती कर रहे देवरा के एक किसान ने बताया कि वर्षा ऋतु में करीब पांच हजार फूल के पौधे लगाए थे। कड़ी मेहनत के बाद सितंबर-अक्टूबर माह में हुई आफत की वर्षा से पूरे पौधे जलमग्न हो गए थे। इससे 40 प्रतिशत ही पौधे बचे थे। इसमें हमें भारी नुकसानी का सामना करना पड़ा था।

परिवार द्वारा बचे हुए पौधों को कड़ी मेहनत कर संभाला है। खाद, पानी के साथ ही दवाई के छिड़काव से फूल के पौधों में सुधार आ गया और अब दीपावली पर्व पर अच्छे उत्पादन के साथ ही परिवार में खुशी की खुशबू बिखेरेंगे।

केरल: पद्मनाभ स्वामी मंदिर पर 7 साल का GST बकाया, मिला 1.57 करोड़ रुपये का नोटिस     |     पटाखों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लागू हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब     |     महाराष्ट्र में जय मीम और जय भीम के भरोसे ओवैसी, दलित-मुस्लिम के सहारे किंगमेकर बनने का प्लान     |     गले में फंसी च्विंगम टॉफी, 4 साल के बच्चे की हो गई मौत, तड़प-तड़पकर निकला दम     |     ‘यहां से कार हटाओ…’ बैंककर्मी ने किया इनकार तो भड़की महिला, ईंट से तोड़ दिए शीशे     |     जगदानंद का गढ़, बेटा उम्मीदवार…लेकिन इन 3 वजहों से रामगढ़ को लेकर टेंशन में हैं तेजस्वी यादव     |     पति था जिंदा, पत्नी ने कर दिया मृत घोषित, तीन साल तक लेती रही विधवा पेंशन, फिर…     |     महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन, महायुति और MVA के कई नेता नॉट रिचेबल     |     ‘मोबाइल पर गंदा Video देखती हो…’ कॉल कर अफसर वाला रौब दिखाया, महिला टीचर को धमकाकर ऐंठे पैसे, ठगी की कहानी     |     मेडल लाओ और नौकरी पाओ… नीतीश सरकार की योजना से राज्य में बदला खिलाड़ियों का जीवन     |