वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की सोमवार की बैठक से विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में सही प्रेजेंटेशन नहीं दिया जा रहा है. विपक्षी दलों के सांसदों के अनुसार दिल्ली वक्फ बोर्ड के आज की रिपोर्ट को संज्ञान में लेना गलत है. उसके मौजूदा एडमिनिस्ट्रेटर की रिपोर्ट को दिल्ली सरकार नहीं मानती इसलिए उसको संज्ञान में नहीं लेना चाहिए.
विपक्षी दलों के सांसद दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रस्तुतिकरण का विरोध करते हुए बैठक से बाहर निकल गए. विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि समिति के समक्ष पेश हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रस्तुतिकरण में बदलाव किया है. आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, द्रमुक सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला, कांग्रेस के नसीर हुसैन और मोहम्मद जावेद समेत अन्य कुछ विपक्षी सदस्य बैठक छोड़कर बाहर निकल गए.
विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार ने मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना वक्फ बोर्ड की प्रारंभिक रिपोर्ट को पूरी तरह बदल दिया.
पिछले मंगलवार को भी हुआ था हंगामा
पिछले मंगलवार को भी जेपीसी की बैठक में हंगामा हुआ था. टीएमसी के कल्याण बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय में तीखी बहस हो गई. बैठक के दौरान दोनों नेता जबरदस्त तरीके से आक्रामक हो गए. कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने पानी की बोतल पटक कर तोड़ दी. उनके इस व्यवहार के लिए समिति से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया था.
वहीं, गंगोपाध्याय के अंगूठे और तर्जनी उंगली में चोट लग गई, जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा. बाद में उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाते देखा गया.
90 लाख से भी अधिक सुझाव मिले
संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था. इसके बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया था. वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी को अब तक ईमेल के जरिए 90 लाख से भी अधिक सुझाव मिल चुके हैं. साथ ही करीब 70 या 80 बॉक्स से लिखित सुझाव भी मिले हैं. सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक के लिए 9 अगस्त को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया था. जेपीसी में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्यों को हिस्सा बनाया गया है.