छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई थाने तक पहुंच गई, जहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का मौलाना को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर सियासत गरमा गई और कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी और खुद सुनील सोनी ने वायरल वीडियो को AI जनरेटेड बताते हुए कांग्रेस पर फेक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ की सियासत में सुनील सोनी जाने पहचाने चेहरे हैं. वहीं कांग्रेस के आकाश शर्मा भी युवाओं के बीच अच्छी पैठ रखते हैं. एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पर पोस्टर वॉर होता है, तो दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते हैं. चुनाव के समय किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का वीडियो सामने आए और उस पर सियासत न हो, ऐसा हो नहीं सकता और अब सुनील सोनी के वीडियो पर भी जमकर सियासी बवाल भी कट रहा है.
“कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है”
कई वीडियो हो रहे वायरल