Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार? छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये... सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?

फंदे पर महिला की लटकी थी लाश, फफक पड़ा पिता, बोला- ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला

Whats App

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में शादीशुदा विवाहिता की लाश मिली है. सूचना पर पहुंचे पिता ने बिलखते हुए कहा कि ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा मेरी लाडली को प्रताड़ित करते थे और आज तो उसकी जान ही ले लिए. मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा बाजार निवासी पिता राम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि करीब पांच साल पहले मैंने अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से पिपराइच कस्बे के रहने वाले सुरेंद्र के साथ की थी. ससुराल वालों ने दहेज के रूप में जो भी मांग की थी, वह सब दिया. दहेज में ज्वेलरी, कैश, बाइक सहित अन्य सामान दिए थे.

Whats App

पिता ने पुलिस को बताई कहानी

पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की विदाई के बाद शुरू में सब कुछ ठीक चला. इसी दौरान बेटी ने दो मासूम बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसका पति भी अक्सर उसे प्रताड़ित करता था. बात भी नहीं करता था. उसके साथ गलत व्यवहार करता था. उसकी जरूरत को पूरा भी नहीं करता था. इस बात की जानकारी जब बेटी ने मुझे दी तो मेरा कलेजा फट गया.

पिता के मुताबिक, मैं बेटी के ससुरालवालों को बहुत ही समझने की कोशिश की, लेकिन वह सब और दहेज चाहते थे. आज तो हद ही हो गई. मेरे मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. इस शब्द पर मुझे विश्वास नहीं हुआ, तो मैंने दो बार उससे कंफर्म किया तो उसने बताया कि जो मैं कह रहा हूं, वह सही है. उसके बाद मैं भागते हुए बेटी के ससुराल पहुंचा तो उसका शव घर के बाहर पड़ा हुआ था. ससुराल के लोगों ने इसकी सूचना भी मुझे नहीं दी थी. गांव की लोगों की सूचना पर पुलिस घर पर पहुंची थी. उसने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी.

पिता का कहना था कि मेरी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है. वह काफी बहादुर थी. इतनी प्रताड़ना के बावजूद वह अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी. उनकी देखभाल कर रही थी. उसकी हत्या तो ससुराल वालों ने ही किया है. उन्होंने मेरी बेटी को पहले मारा फिर फंदे से लटका दिया. उन कसाइयों के चलते उसके जो मासूम बच्चे हैं, उनका जीवन कैसे कटेगा. उनको मां का प्यार कौन देगा और मैं अब किसे बेटी कहकर पुकारूंगा. यह कहते हुए पिता बार-बार बिलख रहा था.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि मृतका के पिता राम प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पति सुरेंद्र समेत अन्य ससुरालयों पर केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने की बात साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी     |     जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद     |     पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…     |     सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?     |     छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर     |     गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा     |     लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज     |     उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये 10 राज्य     |     सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस     |     लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?     |