Breaking
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस? जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सक...

मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमांइड, छोटे गुरुजी के नाम से गैंग में फेमस; लॉरेंस से भी खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई

Whats App

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और हाई प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी किलिंग के पीछे एक ही मास्टरमाइंड का नाम सामने आया- ‘अनमोल बिश्नोई’. अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जिसे गैंग में ‘छोटे गुरुजी’ और जरायम की दुनिया में ‘छोटे डॉन’ के नाम से जाना जाता है. भले ही अनमोल बिश्नोई उम्र में अपने भाई लॉरेंस से छह साल छोटा है, लेकिन जुर्म की दुनिया में इसका कद बहुत बड़ा हो चुका है. महज 25 साल की उम्र में अनमोल अमेरिका, कनाडा, अजरबैजान, यूएई, पुर्तगाल, केन्या और मेक्सिको के अलावा भारत के कई शहरों में एक हजार से जायदा शूटर्स को ऑपरेट कर रहा है.

पढ़ाई-लिखाई में अव्वल और एक शानदार बॉक्सर होने के बावजूद राजस्थान के माउंट आबू के कॉलेज में पढ़ने वाले अनमोल ने पढ़ाई छोड़ दी और अपराध की दुनिया का दामन थाम लिया. ये छोटा डॉन जेल में बंद अपने बड़े भाई उर्फ गुरुजी के इशारे पर टारगेट को निपटाने में लग गया. साल 2015 में लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद अनमोल ने गैंग की कमान संभाल ली. अबोहर में नौजवानों का गिरोह बनाया और लूटपाट-रंगदारी की वारदातों को अंजाम देने लगा.

Whats App

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग की थी

अनमोल को पहली बार हथियारों और कैश के साथ फाजिल्का पुलिस ने गिरफ्तार किया. अनमोल काफी लंबे समय तक राजस्थान की जेल में रहा. जेल से बाहर आते ही अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स की एक बड़ी टीम तैयार की और विक्की मुद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए 29 मई 2022 को मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दे डाला. ये पहली बार था, जब अनमोल का नाम किसी हाई प्रोफाइल किलिंग में सामने आया, जिसने न सिर्फ पंजाब पुलिस बल्कि देश की कई जांच एजेंसियों को सकते में डाल दिया.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अनमोल ने अपने मामा के बेटे सचिन बिश्नोई के साथ मिलकर प्लान किया था. मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा वो नेपाल के रास्ते दुबई और फिर अजरबैजान होते हुए डोंकी रूट से अमेरिका पहुंच गया. अनमोल बिश्नोई और सचिन बिश्नोई दोनों ने दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे. दिल्ली पुलिस ने उस पूरे गैंग को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने उनके फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे.

अब लॉरेंस गैंग की कमान अनमोल के हाथ में

अमेरिका पहुंचने के बाद अनमोल ने लॉरेंस गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली. एक-एक कर अनमोल ने लॉरेंस गैंग के दुश्मन गिरोह के विकेट गिराना शुरू कर दिया और गैंग का नाम कभी सबसे खतरनाक मानी जाने वाली डी कंपनी से भी कहीं बड़ा कर दिया. एक हजार से ज्यादा शूटर्स के गैंग को ऑपरेट करने के लिए अनमोल को जरूरत थी मोटी फंडिंग की, जिसके लिए अनमोल ने पंजाब के सिंगर से लेकर हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक के कारोबारियों को धमकाकर करोड़ों रुपए इक्कठा किए.

2023 में अमेरिका में देखा गया था अनमोल बिश्नोई

अमेरिका में अप्रैल 2023 में अनमोल पंजाबी सिंगर करण औजला की पार्टी में नाचते हुए देखा गाया. ये अनमोल की अमेरिका में आखिरी तस्वीर थी, जो सामने आई. उसके बाद अनमोल की लोकेशन को ट्रैक करना भारतीय जांच एजेंसियों के लिए मुश्किल साबित हुआ. सरकारी दस्तावेजों पर यकीन करें तो अनमोल बिश्नोई पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक केस में जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. अनमोल को अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया.

NIA ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा

साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. हाल ही में NIA ने अनमोल को मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया और उस पर 10 लाख का इनाम रखा. सलमान के घर फायरिंग में पकड़े हुए आरोपियों ने बताया था कि फायरिंग के लिए अनमोल ने आदेश दिया था और उसे गुरुजी यानी लॉरेंस का ऑर्डर था. ठीक इसी तरह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस के साथ अनमोल का नाम सामने आया. जांच में पता चला कि अनमोल शूटरों से स्नैपचैट पर बात कर रहा था.

अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई केअमेरिका से प्रत्यर्पण की पहल की है. सूत्रों के मुताबिक,अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में कहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. उन्होंने इस बारे में भारत को अलर्ट कर दिया है. जानकारों की मानें तो अनमोल का भारत प्रत्यर्पण इतना आसान नहीं है. अनमोल बेहद शातिर गैंगस्टर है और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर लगातार देश बदलता रहता है.

नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग     |     वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट     |     ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट     |     कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?     |     जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला     |     भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर     |     गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा     |     बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड     |     अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश     |     बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सकता है मंथन     |