राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज में आज 20 डॉक्टरों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा कॉलेज के डीन को सौंपा है जिसे डीन ने आगे प्रेषित कर दिया है। अब शासन जो भी निर्णय लेगी उसके हिसाब से तय होगा कि सभी डॉक्टर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटते हैं या नहीं
दरअसल सरकार द्वारा डॉक्टरों के ड्यूटी टाइम के बाद क्लीनिक नहीं चलाने का जो निर्णय लिया गया है उसी के विरोध में 20 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इधर एक साथ 20 डॉक्टरों के इस्तीफा देने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम है। मरीजों को इलाज के लिए बचे हुए डॉक्टरों के पास लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता पवन जेठवानी ने बताया कि एक साथ 20 डॉक्टरों ने इस्तीफा डीन को सौंपा है जिसे शासन स्तर पर भेज दिया गया है। व्यवस्था को सुधारने के लिए उनके इस्तीफे पर पुनर्विचार करने के लिए बैठक आयोजित की गई है।