महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है. सभी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर हमलावर भी हैं. सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने उद्धव पर विवादित बयान देते हुए कहा कि आज अगर बालासाहेब जिंदा होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते.
नारायण राणे ने कहा, ‘शिवसेना के प्रमुख और बालासाहेब का बेटा एक सभा में कहता है कि अगर आपको सोसायटी में बकरीद की इजाजत नहीं देनी है तो दिवाली की कंदील (लालटेन) भी उतार दीजिए. मुझे बाला साहेब ठाकरे याद आ गए. इनके ऐसा बोलने पर वो होते गोली मार देते, मैं सच कह रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि उद्धव ने सीएम की कुर्सी के लिए सारे सिद्धांत त्याग दिए.
‘उद्धव गुट के 25 विधायक भी नहीं जीतेंगे’
बीजेपी नेता नारायण राणे ने दावा किया कि उद्धव गुट के 25 विधायक इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे. राणे ने उद्धव ठाकरे की असभ्य भाषा की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि उद्धव अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनकी यह भाषा ठाकरे खानदान को शोभा नहीं देता. उन्हें अपने परिवार की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. आज बालासाहेब होते तो सच में उद्धव को गोली मार देते.