धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में चतुर्थ न्यायमूर्ति आर.के. तन्खा राष्ट्रीय संसदीय डिबेट का आयोजन, वक्ताओं ने रखे अपने विचार
जबलपुर : धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर (डीएनएलयू) ने 9 से 10 नवंबर, 2024 तक चतुर्थ न्यायमूर्ति आर.के. तन्खा राष्ट्रीय संसदीय डिबेट का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों की 48 से अधिक टीमें एक साथ आईं, जिन्होंने पहले दिन चार प्रारंभिक दौर के बाद दूसरे दिन सेमीफाइनल, नौसिखिया फाइनल और फाइनल राउंड में अपने डिबेट कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता वरुण तन्खा के कार्यालय द्वारा समर्थित और प्रायोजित किया गया था।
प्रतिभागियों ने उत्तेजक बहसों में भाग लिया, निर्धारित विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया और अच्छी तरह से तर्क प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम था, जिसे अमूल्य नेतृत्व द्वारा निर्देशित किया गया था। समापन समारोह के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसकी शुरुआत माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार सिन्हा के संबोधन से हुई, जिन्होंने आयोजन समिति की सराहना की और देश भर के छात्रों की उत्साही भागीदारी का जश्न मनाया। समारोह का उद्घाटन शास्त्रार्थ पैनल डिस्कशन के साथ हुआ, जिसमें प्रतिष्ठित वक्ताओं-जिनमें आईआईएलएम विश्वविद्यालय के प्रो-कुलपति प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह, ग्लोबल मीडिया एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश, डीबी लाइव चैनल के एसोसिएट एडिटर डॉ. राकेश पाठक और डीएनएलयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मानवेंद्र कुमार तिवारी शामिल थे, जिन्होंने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। पैनल के मॉडरेटर डॉ, अशित कुमार श्रीवास्तव, विधि के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे।
पैनल डिस्कशन के दौरान पत्रकारिता की भावना को बनाए रखने में उनके अपार सहयोग के लिए विभिन्न प्रिंट और डिजिटल मीडिया जगत के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि स्वाति सिंह परमार और डॉ. अनिमेष झा, संकाय प्रभारी के समर्पित प्रयासों और उनकी प्रतिबद्ध छात्र टीम के माध्यम से संभव हुई। यह कार्यक्रम प्रो. (डॉ.) मनोज के. सिन्हा, कुलपति; प्रो. (डॉ.) शैलेश एन. हडली, रजिस्ट्रार और डॉ प्रवीण त्रिपाठी, छात्र कल्याण के डीन के सम्मानित मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।