भोपाल : जिले में निजी कारोबारियों द्वारा खाद का भंडारण कर कालाबाजारी की जा रही है। पिछले दिनों बैरसिया क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी मिलने पर गौर कृषि सेवा केंद्र को सील कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह खुद मैदान में उताए आए। वह बैरसिया मंडी पहुंचे और खाद उपलब्धता की जानकारी ली।
यहां खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे किसानों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि वितरण में कोई धांधली नहीं होगी। उन्होंने किसानों को कुर्सियां उपलब्ध कराई और उनको चाय भी पिलवाई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टोकन व्यवस्था के तहत दिलवाया खाद
दो दिन में 90 शिकायतों का किया समाधान
भूरी पठार व सोहाय गांव पहुंचे कलेक्टर
गंदगी देख जताई नाराजगी