राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्रवाई पर रोक लगा दी है. सीएम आतिशी पर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि का केस दायर किया था.
BJP नेता ने CM आतिशी पर लगाया था ये आरोप
बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि शिकायत पर मजिस्ट्रेट अदालत ने सीएम आतिशी के खिलाफ समन जारी किया था. वहीं, इसके खिलाफ के खिलाफ दिल्ली की सीएम ने सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी.
बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दायर मानहानि मामले में आतिशी पर पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. बीजेपी नेता ने दावा किया था कि आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी और उनकी है. बीजेपीने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता अपने अवैध शिकार के दावों को साबित करने के लिए कोई भी सामग्री प्रस्तुत करने में विफल रहे.