Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान

Whats App

छतरपुर। जिले भर में खाद का संकट एक बार फिर खड़ा हो गया है। खाद गोदामों पर किसानों की भीड़ लग रही है। बाजार में 1800 से 2000 तक डीएपी खाद की बोरी बेची जा रही है। इधर किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। सुबह से ही छतरपुर के मंडी परिषद में खाद गोदाम पर किसानों की भीड़ लग गई थी। जहां महिलाओं को भी लाइन में लगना पड़ा हैं। खाद लेने की महिलाओं और अन्य लोगों में झगड़ा तक होने लगे हैं।

मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। यही हाल छतरपुर जिले के लवकुश नगर क्षेत्र का है। जहां किसान खाद के लिए सड़क पर उतर आए हैं। छतरपुर जिले के लवकुश नगर के किसान सड़कों पर उतर आए, कई दिनों से खाद के लिए भटकने के बावजूद भी खाद उपलब्ध न होने पर किसानों ने लवकुश नगर के पुराने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। शासन -प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों को बातचीत के लिए थाने बुलाया गया। बड़ी संख्या में किसान लवकुशनगर थाने पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे तहसीलदार और थाना प्रभारी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या को समझा और तहसीलदार ने दो दिन बाद खाद की खेप आने के उपरांत खाद उपलब्ध कराने की बात कही।

अधिकारियों के समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार किसान माने, लेकिन किसानों का कहना था कि अगर उन्हें समय रहते खाद नहीं मिली तो उनकी फसलों का भारी नुकसान होगा। कई फसलों की बुवाई भी नहीं हो पाएगी और अगर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इस प्रदर्शन में लवकुश नगर के स्थानीय किसानों के अलावा आसपास के गांव के लगभग आधा सैकड़ा से अधिक किसान शामिल हुए।

अभी जरूरत है खाद की अधिक

वर्तमान में फसलों को खाद की अधिक जरूरत है। इसलिए छतरपुर सहित बुंदेलखंड सहित चंबल अंचल के जिलो में भी खाद का संकट है और किसान एक एक खाद की बोरी के लिए परेशान हैं। लेकिन प्रशासन खाद की व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं।

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |