आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. ये जोड़ी जबसे माता-पिता बनी है, तभी से इनकी बेटी राहा की एक झलक के लिए फैन्स दिल थामकर इंतजार करते रहते हैं. राहा का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. हाल ही में राहा को फुटबॉल ग्राउंड में भी मम्मी आलिया और पापा रणबीर के साथ देखा गया था. वहीं अब अपनी बेटी के लिए क्रिसमस को खास बनाने के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने खास तैयार की है.
आलिया भट्ट ने बेटी राहा को दिया सरप्राइज
आलिया भट्ट ने क्रिसमस आने से 24 दिन पहले ही ये वीडियो शेयर कर फेस्टिव वाइव देनी शुरू कर दी है. इस साल आलिया और रणबीर की बेटी राहा अपना तीसरा क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी. नवंबर में 2 साल की हो चुकी राहा के साथ क्रिसमस का खास कनेक्शन हैं. दरअसल रणबीर और आलिया ने पहली बार मीडिया के सामने अपनी बेटी का चेहरा क्रिसमस के दौरान ही दिखाया था.
उस वक्त राहा की एक तस्वीर पर लाखों लोग अपना हार बैठे थे. राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह चारों ओर वायरल होने लगी थीं. नन्हीं राहा को पहली बार देख फैन्स खुश से झूम उठे थे. साल 2022 में रणबीर और आलिया ने घरवालों की मौजूदगी में प्राइवेट वेडिंग की थी. उस साल नवंबर में आलिया ने राहा को जन्म दिया था. आलिया और रणबीर की बेटी इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. उनकी एक-एक तस्वीरे आते ही इंटरनेट पर छा जाती है.