31 सौ रुपए में धान खरीदी करके भाजपा निभाए अपना वादा- विधायक विवेक पटेल, अवैध रेत कारोबार पर उठाए सवाल
बालाघाट : वारासिवनी से कांग्रेस विधायक विवेक उर्फ विक्की पटेल अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। पंजाब केसरी से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर से सरकार पर बड़ा हमला किया है और धानखरीदी और अवैध रेत उत्खनन को लेकर बेबाकी से अपना पक्ष रखा और सरकार को निशाने पर लिया।
विवेक पटेल ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को धान का इकत्तीस सौ रूपये प्रति क्विंटल से धान खरीदी करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को सरकार के सामने रखेंगे। रेत के मामले में खामोश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रेत घाटों पर जाकर सबसे ज्यादा उन्होंने ही कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला और उनका विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश में सर्वाधिक धान उत्पादन वाला क्षेत्र है और भाजपा ने इकत्तीस सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने का वादा किया था लेकिन यह दूसरा वर्ष है खरीदी का और इस वर्ष भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर रही है।