छतरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में युवक को पैर में गोली मारने का मामला सामने आया है, जहां युवक का आरोप है कि उसने प्रेम विवाह किया था जिससे नाराज लड़की के परिजनों (ससुराल वालों) ने उसे गोली मार दी। घटना शहर के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कैडी तिराहा की है। जहां घायल ने बताया कि उसने लड़की के घर वालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया था जिससे कि वह नाराज चल रहे थे। तो मौका देखकर लड़की के मामा ने राह चलते उसे गोली मार दी जो उसके पैर में जाकर लगी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है।
वहीं इस मामले पर सूत्रों से पता चला है कि युवक के साथ हुए गोलीकांड में संदिग्धता है। दरअसल बमीठा थाना में दर्ज पुराने मामले में राजीनामा के चलते युवक ने खुद को गोली मार ली ताकि युवती के परिजनों पर राजीनामा को लेकर दवाब बन सके और इस तरह से उन्हें झूठे केस में फंसाकर उन पर दवाब बनाया जा रहा था।
वहीं घटना और मामले की जानकारी मिलने के बाद ओरछा रोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना और मामले में बारीकी से जांच/छानबीन कर रही है और जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।