Breaking
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मेरी भूमिका… पप्पू यादव ने क्यों कही ये बात? प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग टली, इसरो ने दी जानकारी, अब कल लॉन्च होगा ESA का सोलर मिशन पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव, केजरीवाल के खिलाफ उतारने की तैयारी डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने नहीं खोले पत्ते, कहा- शाम को बताऊंगा सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस यह कानून बहुत कठोर, हम विचार करेंगे- UP के गैंगस्टर एक्ट पर बोला SC प्रेमी का गला घोंटा, फिर प्राइवेट पार्ट काटा… दिल दहला देगी प्रेमिका के इंतकाम की ये कहानी ‘फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल’ शिवांकिता दीक्षित हुईं डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने ठग लिए 99 हजार रुप... टन-टन से लेकर टिक-टिक का सफर फिर शुरू, कानपुर की 4 ऐतिहासिक घड़ियां हुईं चालू; रोचक है इनकी कहानी जिसका कोई नहीं उसका ‘अनिल’ है…11 महीने में 114 लावारिस लाशों का किया अंतिम संस्कार, निभा रहे मानवीय ...

गांव में घूम रहे दो बाघ, घरों में कैद हुए लोग, अब तक 5 गायों को बनाया शिकार

Whats App

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जंगल से सटे चोपना क्षेत्र के पूंजी गांव में दो बाघों की मौजूदगी ने दहशत फैला दी है. शनिवार रात खेत में बंधी पांच गायों को बाघों ने अपना शिकार बनाया. बाघों ने तीन गायों को घायल कर दिया. वहीं 2 गायों को बाघ खा गए, जिससे इलाके में और आस पास के ग्रामीणों में डर का माहौल है. दरअसल रविवार सुबह किसान दिलीप विश्वास ने देखा कि उसके खेत में पांच गाय मरी हुई हैं.

इसके बाद दिलीप विश्वास ने वन विभाग को जानकारी दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल के आसपास बाघों के पैरों के निशान देखे. शुरुआती जांच में सामने आया कि इन गायों का शिकार बाघों ने ही किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच गायों में से दो को बाघों ने खा लिया. गायों के शिकार की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण दिलीप के खेत पर इकट्ठा हो गए. वन विभाग की टीम ने उन्हें सतर्क रहने और जंगल के पास सावधानी बरतने की सलाह दी, जिससे की आगे किसी भी इस तरह की घटना न घटे.

गांव में घूम रहे दो बाघ

बैतूल उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आए दो बाघ इस क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं. घटनास्थल और अन्य इलाकों में निगरानी के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं. वन विभाग की टीमें लगातार बाघों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. पशु मालिकों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

ग्रामीण दिलीप विश्वास ने बताया कि शनिवार रात उन्होंने गायों को झोपड़ी में बांधा हुआ था. सुबह तीन गाय मृत अवस्था में मिलीं, जबकि दो अन्य को बाघों ने खा लिया गया था. सारणी वन परिक्षेत्र और वन विकास निगम का यह क्षेत्र सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है, जिसकी वजह से अक्सर यहां बाघों का मूवमेंट होता है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है, जिससे कि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे.

वहीं जंगली इलाके में दो खूंखार बाघों की दस्तक के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल के पास रात के समय खासी सतर्कता बरतने और मवेशियों को सुरक्षित रखने की सलाह दी है. बाघों की निगरानी और सुरक्षा के लिए टीमें लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.

नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मेरी भूमिका… पप्पू यादव ने क्यों कही ये बात?     |     प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग टली, इसरो ने दी जानकारी, अब कल लॉन्च होगा ESA का सोलर मिशन     |     पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव, केजरीवाल के खिलाफ उतारने की तैयारी     |     डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने नहीं खोले पत्ते, कहा- शाम को बताऊंगा     |     सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस     |     यह कानून बहुत कठोर, हम विचार करेंगे- UP के गैंगस्टर एक्ट पर बोला SC     |     प्रेमी का गला घोंटा, फिर प्राइवेट पार्ट काटा… दिल दहला देगी प्रेमिका के इंतकाम की ये कहानी     |     ‘फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल’ शिवांकिता दीक्षित हुईं डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने ठग लिए 99 हजार रुपए     |     टन-टन से लेकर टिक-टिक का सफर फिर शुरू, कानपुर की 4 ऐतिहासिक घड़ियां हुईं चालू; रोचक है इनकी कहानी     |     जिसका कोई नहीं उसका ‘अनिल’ है…11 महीने में 114 लावारिस लाशों का किया अंतिम संस्कार, निभा रहे मानवीय धर्म     |