संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक्सीडेंट मामले की पुलिस ने शुरू की जांच
यूपी में संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक्सीडेंट के एक मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 23 जून 2024 को हुए इस एक्सीडेंट में गौरव कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई थी. आरोप लगा था कि सांसद जिया उर रहमान गाड़ी में मौजूद थे थे और उनकी गाड़ी से गौरव की मोटरसाइकिल टकरा गई और युवक की मौत हो गई. पुलिस अब इस आरोप की जांच में जुट गई है.
इस मामले में अब मृतक गौरव के पिता समरपाल ने डीएम और एसपी संभल को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि 23 जून को सांसद जिया उर रहमान बर्क खुद गाड़ी चला थे. साथ मे उनकी बहन बैठी हुई थी, उस वक्त सांसद ने मृतक के पिता को पैसो की मदद देने को कहा था क्योंकि मृतक गौरव के 4 बच्चे है. पैसों की तंगी है तो घरवालों ने सांसद की बात मान ली थी और पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी पर उसमे सांसद को आरोपी नहीं बनाया था और चार्जशीट दाखिल कर दी थी.
मृतक के पिता ने लिखित शिकायत दिया है
अब इस मामले में मृतक के पिता समरपाल ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गाड़ी खुद सांसद चला रहे थे और उन्ही की गाड़ी की टक्कर से उनके लड़के गौरव की मौत हुई है. सांसद ने पैसे देने से भी इनकार कर दिया है और कोर्ट जाने के लिए कह दिया है.
इस मामले में एसपी ने एडिशनल एसपी को इस मामले की दोबारा से जांच करने का आदेश दिया है. अगर आरोप सही पाए जाते है तो सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती है. जिया उर रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के नेता हैं.
23 जून को हुई दर्ज हुई थी एक्सीडेंट की एफआईआर
एडिशनल एसपी संभल के नेतृत्व में इस केस की जांच दोबारा शुरू की गई है. मृतक के पिता ने नई शिकायत दी है और कहा कि गाड़ी सांसद चला रहे थे जिससे उनके बेटे की मौत हुई. इस मामले में चार्जशीट हो चुकी थी अब दोबारा आरोपों की जांच होगी. मृतक के पिता संभल से करीब 20 किलोमीटर आगे अलीपुर गांव में रहते हैं.