कल ग्रेटर नोएडा में होगी किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत ने की घोषणा; कहा- ट्रैक्टरों से पहुंचें सभी किसान भाई
संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर एक बार फिर बवाल भड़कने के आसार नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत (BKU) ने एक महापंचायत का आह्वान किया है. यह महापंचायत बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर होगी. इस महापंचायत की अगुवाई राकेश टिकैत करेंगे. संभावना है कि इस महापंचायत में केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों के किसान भी शामिल हो सकते हैं.