दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. इससे पहले उनको दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. कोर्ट ने बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी.
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ ये कार्रवाई पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधायक को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी थी.