अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में मंदसौर मिल क्षेत्र में एक सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई, लाश के पास ही खून से सना पत्थर और ईंट मिली पुलिस ने बॉडी को जिला अस्पताल भेज दिया है। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने सिर कुचली लाश को देखा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, घटना स्थल पर एसडीओपी विवेक शर्मा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई लाश का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है।
युवक का पेंट भी लाश से कुछ दूर पर पड़ा हुआ था, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन अभी पता नहीं चल पाया है कि यह युवक कौन है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।