रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के महामाया चौक मोड़ गंजबाजार के पास बीती रात धान की ओवरलोड उपज के बोरों से भरा ट्रक अचानक पलट गया, ट्रक घिसटते हुए अग्रवाल वस्त्रालय और नाज बूट हाउस में जा घुसा। यह धान से भरा ट्रक बैरसिया से पिपरिया जा रहा था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अग्रवाल साड़ी सेंटर एवं वस्त्रालय और नाज बूट हाउस की दोनों दुकानों के व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
रात में ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर दोनों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक क्लीनर को जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों को भोपाल रेफर किया गया है। दोनों दुकानों के साथ एक चाय की दुकान की स्टॉल भी चपेट आई है। ओवरलोड ट्रक बैरसिया से धान लेकर पिपरिया जा रहा था। यह घटना बीती देर रात 3 बजे के लगभग की बताई जा रही है।