पन्ना में शुरू हुई उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी, पहले दिन रखे गए 93 कैरेट 27 सेंट हीरे
पन्ना : हीरों की नगरी के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हो गई है, जिसमें सूरत एवं गुजरात के व्यापारी शामिल होने के लिए आए हैं। बता दें कि यह नीलामी आगामी तीन दिनों तक चलेगी।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन इस हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरे जिनका वजन 93 कैरेट 27 सेंट रखे गए हैं। आज की नीलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा है
उन्होंने बताया कि नीलामी के पहले आज होने वाली नीलामी में रखे गए हीरों का आक्शन लगाया गया था, ताकि व्यापारी इन हीरों को अच्छे से परख सके। वही इस नीलामी में व्यापारियो में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।