इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर जिले की एरोड्रम थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर दर्शन करने जा रही वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चैन लूटने वाले तीन आरोपियों के साथ एक सुनार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच सोने की चैन जब्त की हैं जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल इन दिनों इंदौर शहर में चैन स्नेचिंग की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं वहीं एरोड्रम पुलिस ने 200 कैमरे की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो कि वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर गले से सोने की चैन लूट कर भाग जाते थे।
वहीं डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा। लूट का मास्टर माइंड आरोपी हिमांशू महिवाल को पकड़ा गया और पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान हिमांशू महिवाल ने अपने साथी पियूष जैन, राहुल के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में चैन लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है।
बड़ी बात यह है कि लूट का मास्टर माइंड हिमांशु द्वारा लाल कलर का अपर , ब्लैक कलर की ट्राउजर और ब्लैक कलर की टोपी को लक्की मानकर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया करता था आरोपी हिमांशु का मानना था कि इस तरह के कपड़े पहनाकर लूट करने से कभी पकड़ा नहीं जाऊंगा और अपने दोनों साथियों को भी इसी तरह की ड्रेस पहनकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे, बहरहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चैन स्नेचिंग की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।