उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक को किशोरी से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक एक युवक पहले काफी देर तक किशोरी का पीछा करता रहा और फिर उससे बात करने की कोशिश की. वहीं किशोरी युवक से बचने की कोशिश करती रही. वहीं लड़के की हरकत को गांव के लोगों ने देख लिया. वहीं थोड़ी देर बाद लड़का किशोरी को मोबाइल देने का प्रयास किया तो उसने शोर मचा दिया. जिससे मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और लड़के की जमकर पिटाई कर दी.
दअरसल, मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में एक किशोरी को परेशान करने वाले मनचले को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि उवेश काफी समय से किशोरी को परेशान कर रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद का हल कानून के जरिए ही करें और खुद कानून हाथ में लेने से बचें.
गंजा करके निकाला जुलूस
हुमायूंनगर निवासी उवेश नामक युवक किशोरी के गांव पहुंचा. किशोरी दुकान से सामान खरीद रही थी तभी उवेश ने उसे जबरन मोबाइल देने की कोशिश की और बात करने का दबाव बनाने लगा. किशोरी ने शोर मचाया, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. किशोरी के परिवार वालों और ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे गंजा कर गांव के बीच चौराहे पर जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने बाद में आरोपी को लोहियानगर थाने पहुंचाया और पुलिस को सौंप दिया.
एसपी ने लोगों को दी ये सलाह
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर से एक घटना सामने आई है. जिसमें एक लड़का एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. लड़के को गांव के लोगों ने छेड़छाड़ करते हुए पकड़ लिया और उसे गंजा करके पुलिस को सौंप दिया.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि यह लड़का नाबालिक लड़की को परेशान कर रहा था और जबरन बात करने का दबाव बना रहा था. इसी बीच उसने नाबालिक लड़की को मोबाइल देने का प्रयास किया तो गांववालों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि लोगों को समझाया गया है कि कानून को हाथ में ना लें. अगर कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.