उत्तर प्रदेश के संभल जिले की एक प्रसिद्ध मस्जिद में 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन 6 दिसंबर को लेकर तैयारी कर चुके हैं. हिंसा भड़कने के बाद कल तीसरा जुमा है और मस्जिद में नमाज भी पढ़ी जाएगी. ऐसे में किसी भी तरह की परिस्थिति न बिगड़े इसका ख्याल प्रशासन की ओर से रखा जा रहा है. प्रशासन ने पीस कमेटी से चर्चा की है और चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा रही है.
संभल की एक प्रसिद्ध मस्जिद का मामला फिलहाल अदालत में हैं जिसमें हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि वहां पर मस्जिद से पहले हरिहर मंदिर था. कोर्ट के ऑर्डर के बाद 24 नवंबर को मस्जिद का एएसआई सर्वे किया गया था. टीम के निकलने के दौरान इलाके में हिंसा भड़क उठी और दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. हिंसक झड़प के बीच कई लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा के बाद दूसरे जुमे पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई थी. अब तीसरा जुमा 6 दिसंबर को आ रहा है जिसको लेकर फिर से पुलिस प्रशासन चौकस है.
पुलिस ने पीस कमेटी को भंग कर दिया है और दूसरी पीस कमेटी बनाई गई है. सभी वरिष्ठजनों से मुलाकात के दौरान शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है. शहर के जितने भी धर्मगुरु हैं उन सभी के साथ बैठक भी कर रही है. इसके अलावा मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज भी संभल पहुंचेंगे और पूरे बल के साथ फ्लैश मार्च करेंगे. संभल एसपी कृष्ण कुमार ने बताया है कि शुक्रवार को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
नुकसान पर होगी वसूली
संभल में हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग संभल हिंसा के पीछे हैं, उनकी पहचान करके उनके पोस्टर लगाए जाएं और उनसे हर्जाना भी वसूला जाए. सीएम योगी के इस आदेश के पर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा है कि हिंसा के मामले में अभी भी लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले में आरोपियों से 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली की जाएगी और जल्द ही उनके पोस्टर भी लगाए जाएंगे. नुकसान की समीक्षा भी की जा रही है.