बिहार के मुजफ्फरपुर में मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गईं, जहां सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में घर की नाली का पानी बहाने को लेकर मामूली सा झगड़ा हुआ, लेकिन इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि ये विवाद में बदल गया. इसी विवाद में पड़ोस के चाचा-भतीजे ने मिलकर स्थानीय वार्ड सदस्य मदन शाह की पत्नी जानकी देवी और बेटे रोहित कुमार पर गोलियां चला दीं, जिसमें रोहित को तीन और जानकी को दो गोली लगी.
गोली लगने के बाद परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हत्या आरोपी चाचा-भतीजा ने पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे जब्त किए हैं. वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
छत से पानी गिरने पर विवाद
सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. इसके साथ ही घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने खून के नमूने इकट्ठा किए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल मदन शाह के मकान से सटे एक पट्टीदार के घर की छत से पानी गिरने को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था.
पहले बेटे और फिर मां को मारी गोली
रोहित बाइक से किसी काम से निकल रहा था. इसी बीच आरोपी आया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पहले उसने रोहित को गोली मारी. बेटे को बचाने मां पहुंची, तो उन्हें भी गोली मार दी. गोली लगते ही दोनों गिर पड़े. पड़ोसियों को आते देख फायरिंग करते हुए आरोपी भाग निकले. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि सूचना मिली कि पानी बहाने को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपित चाचा-भतीजे ने रोहित उसकी मां को गोली मार दी. मृतक के परिवार के लोगों ने आरोपियों का नाम बताया है.
इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
दोनों परिवारों के बीच पहले से लड़ाई चल रही थी. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दोनों के घरों के बीच एक कुआं है. इस कुएं में छत का पानी गिरने को लेकर विवाद था. इसी मामले में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें रोहित और उसकी मां की मौत हो गई है. मामले में परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने बताया कि विनोद पान-पुड़िया की आड़ में नशे का भी कारोबार करता है. मृतका जानकी जब वार्ड सदस्य थीं. तब से वह नशे के कारोबार का विरोध करती थीं. अब उसके पति मदन शाह वार्ड सदस्य हैं. वह भी विनोद के अवैध कारोबार का विरोध करते हैं.