इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर के बेटे के सर्विस सेंटर में तोड़फोड़, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में वाहन सर्विस के दौरान पैसे नहीं चुकाने की बात पर कुछ बदमाशों ने सर्विस सेंटर पर जमकर तोड़फोड़ की और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, यह पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां इंदौर शहर की पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे का फ़ोर्स मोटर कंपनी का सर्विस सेंटर है, जहां पर करोसिया परिवार के कुछ युवकों ने अपने वाहन को सर्विस के लिए दिया था और पैसे के लेन – देन को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान कुछ युवकों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई है। ऑफ़िस में लगे कांच पर भी पत्थर बरसाए गए। इसके बाद बदमाश मौक़े से फ़रार हो गए। इस मामले में आज़ाद नगर थाना प्रभारी ने बताया एक सर्विस सेंटर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही वहां पर मौजूद गार्ड ने बताया कि इस पैसे के लेन देन को लेकर यहां करोसिया परिवार के कुछ युवकों का विवाद हुआ उन्होंने तोड़फोड़ कर दी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।