मैहर : अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि शादियों में कितना दहेज दिया जाता है। यहां तक कि कई बार देहज ना देने पर दरवाजे से बारात लौट जाती है। लेकिन मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र में एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है। यहां पर शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर केवल 600 रुपये का शगुन लिया है। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दूल्हे ने शगुन में मिले डेढ़ लाख रुपये लौटा दिए हैं। युवक की शादी 10 दिसंबर को होनी है, लेकिन इससे पहले, तिलक समारोह हुआ था।
दरअसल, नगरपरिषद वार्ड क्रमांक 02 झगरहा निवासी राकेश पटेल की शादी बड़वार निवासी आंचल के साथ 10 दिसंबर को होनी है। शादी से पहले आंचल के परिवार के लोग 5 दिसंबर को रामनगर वार्ड क्रमांक 02 झगरहा में लग्न लेकर पहुंचे थे।
लग्न समारोह के दौरान जैसे ही दूल्हे का तिलक करके उसे शगुन के रूप में डेढ़ लाख रुपय के नोटों की गड्डियां दी गई तो उसने सभी का सम्मान किया। लेकिन तभी आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन का 600 रुपए लिया है। राकेश ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कहा कि आप बुरा ना मानें, दहेज प्रथा गलत है इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें।
इस कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज मैहर के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है। इसलिए सभी दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करें। रामसुशील पटेल ने कहा कि उन्होंने लग्न में हिस्सा लिया और राकेश पटेल ने 600 रुपये लिए है। दुल्हन पक्ष की तरफ से डेढ़ लाख रुपए दिए थे, लेकिन दूल्हे ने लौटा दिए हैं।