ग्वालियर : अभी तक आपने ऐसे ड्रोन देखे हैं जिन्हें लोग अपने हाथों से रिमोट के जरिए ऑपरेट करते हैं, लेकिन देश में पहली बार 12वीं के छात्र ने ऐसा कमाल कर दिया है। 12वीं के छात्र मेधांश त्रिपाठी ने ऐसा ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति भी बैठकर उड़ान भर सकता है।इस छात्र का नाम मेधांश त्रिवेदी है, तो आइए जानते हैं इस ड्रोन में क्या कुछ खास है और मेधांश ने इस ड्रोन को कैसे बनाया है।
द सिंधिया फोर्ट स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं का छात्र मेधांश के द्वारा तैयार किया गया यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर की शक्ति है। अभी यह ड्रोन करीब 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की गति 60 किलो मीटर प्रति घंटा है। यह 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है। सुरक्षा के चलते अभी इस ड्रोन को 10 मीटर की उंचाई तक ही उड़ा रहे हैं।
मेधांश त्रिवेदी बताते है। मुझे चाइना के ड्रोन देखने के बाद इस ड्रोन को बनाने की प्रेरणा मिली।इस कार्य में मेरे शिक्षक मनोज मिश्रा ने मोटिवेशन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी मेरी खूब मदद की है। यह मेधावी छात्र एक एयर टैक्सी कंपनी और लोगों के लिए सस्ता हेलीकॉप्टर भी बनाना चाहता है। ड्रोन बनाने के दौरान मेधांश को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीचर मनोज मिश्रा और परिवार के लोगों की मदद से मेधांश अपने सपने को साकार करने में सफल हुआ।