विधायक और एसडीएम में हो गई तीखी बहस, एसडीएम बोले- मुझे हटवा देना, विधायक ने कहा- हटवाऊंगा नहीं कार्रवाई करवाऊंगा
सतना : मध्यप्रदेश के चित्रकूट के मझगवां विकासखंड में आयोजित समस्या निवारण शिविर के दौरान बीजेपी के चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा के बीच जमकर हॉट-टॉक हो गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला कुछ इस तरह शुरू हुआ। चित्रकूट विधायक गहरवार बातचीत के दौरान एसडीएम से क्षेत्र के पटवारी के हल्का में उपस्थित ना रहने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इसे लेकर एसडीएम ने आपत्ति जताई और कुछ ही देर में मामला तेखी बहस तक पहुंच गया। इसके बाद विधायक ने कहा कि मुझे जो कहना है कहूंगा, बकवास मत करो। उलटवार में एसडीएम ने कहा कि मुझ पर कार्रवाई करवा देना। इसके बाद शिविर में जनसमस्याओं की बात तो दूर विधायक और एसडीएम के बीच बहस की ज्यादा चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन दिनों राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की गई है। इस दौरान सभी हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निदान करें। जिन मामलों का निराकरण फील्ड पर हो सकता है उनका आवश्यक रूप से निराकरण कर समाधान किया जाए, ताकि एसडीएम तथा तहसील न्यायालय का बोझ कम हो। इसी सिलसिले में पटवारी को अपने-अपने हल्का में जाने के लिए निर्देश है।
विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार का आरोप है कि कोई भी पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं जाता है। सब कुछ कागज में ही चल रहा है। विधायक ने जैसे ही अपनी बात शुरू की एसडीएम ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और कहा कि आप कर्मचारियों को कुछ नहीं कह सकते। कुछ देर में दोनों में बहस के बाद माहौल हंगामामई हो गया।