सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निवारण में सिंगरौली को मिला पांचवा स्थान, जारी रैंकिंग में 78.41 अंक प्राप्त हुए

अजय दुबे,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निवारण मामले में सिंगरौली को पांचवे स्थान मिला है। राज्य स्तरीय सीएम हेल्पलाइन के जनवरी माह की शिकायतों के निराकरण के लिए आज रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें सिंगरौली को पांचवां स्थान मिला है। जारी रैंकिंग में जिले को 78.41 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसे लेकर जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने संबंधित सभी अधिकारियों को बधाई भी दी है।
दरअसल जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा लगातार सभी विभागों की समीक्षा बैठक समय-समय पर करते रहते हैं और उनके दिशा निर्देशन पर सभी विभागों में लगातार सीएम हेल्पलाइन में हो रही शिकायतों का निराकरण भी किया जाता है। यही वजह है कि जनवरी माह में राज्य स्तरीय समीक्षा में सिंगरौली को पांचवां स्थान मिला है। जारी रैंकिंग में 78.41 अंक प्राप्त हुए हैं।
रैंकिंग जारी होने के बाद सिंगरौली जिले के कलेक्टर मीणा ने सीएम हेल्पलाइन निवारण में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी है। उन्हें आगे इसी तरह बेहतर कार्य करने और सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए निर्देशित भी किया है।