पोप फ्रांसिस ने केरल के जॉर्ज जैकब कूवाकाड को बनाया कार्डिनल, पीएम मोदी बोले- यह भारत के लिए गर्व की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकाड को कार्डिनल बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए बेहद गर्व की बात है कि आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकाड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल नियुक्त किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पोप फ्रांसिस द्वारा जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर मुझे बहुत खुशी है. जॉर्ज कार्डिनल कूवाकाड ने लॉर्ड जीसस क्राइस्ट के एक उत्साही अनुयायी के रूप मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
भारत सरकार ने भेजा था प्रतिनिधिमंडल
भारत सरकार ने वेटिकन में आयोजित इस समारोह को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा था. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन की मौजूदगी में भारतीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकाड की नियुक्ति हुई.
प्रतिनिधिमंडल ने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. जॉर्ज कूवाकड की नियुक्ति से भारत में अब कार्डिनल की टोटल संख्या छह हो गई है. इससे वेटिकन में भारत का प्रतिनिधित्व और भी मजबूत हुआ है. 51 साल के कूवाकड मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं.
भारत दौरे पर आ सकते हैं पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने शनिवार को इस बात जानकारी दी. हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. पीएम मोदी पोप को पहले ही भारत आने का न्योता दे चुके हैं. तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.
दरअसल, कैथोलिक चर्च ने साल 2025 को जुबली ईयर घोषित किया है. इस बाबत उनके भारत आने की संभावना है. पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया था.