बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी, जिले के सेंधवा उपजेल में आज सुबह दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी शेरू पिता दरबार की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिविल अस्पताल के डॉ विजेंद्र कालेन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे जेल प्रहरी एक कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे कैदी की हालत काफी गंभीर थी। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर उपजेल के जेलर महेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज सुबह बंदी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली थी। बंदी को बैरक से निकालकर सिविल अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। बंदी दुष्कर्म के मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत विचाराधीन होकर जेल में बंद था। इसके पहले बंदी ने कभी स्वास्थ्य को लेकर कोई शिकायत नहीं की थी। डॉक्टरों के द्वारा प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया है।