युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में धर्मांतरण को लेकर उनके ऊपर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र किया गया था। वहीं मृतक लीनेश साहू के परिजनों की शिकायत के आधार पर अर्जुनी थाना में इसकी शिकायत भी की गई थी।
इसी के आधार पर अर्जुनी थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर और मृतक युवक के मोबाइल में डाले हुए स्टेटस को देखते हुए मृतक युवक की पत्नी करुणा साहू, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही धर्मांतरण के लिए दबाव डालकर प्रताड़ित करने के आरोप में अर्जुनी पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।