अवध ओझा ने कहा कि पटपड़गंज को IAS फैक्ट्री बनाएंगे. मुझे शिक्षा के विकास के लिए ही आम आदमी पार्टी पार्टी ने बुलाया है. वीरेंद्र सचदेवा के आरोपों पर अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा में आम आदमी पार्टी की सरकार ने काम किए. ऐसे तो आरोप लगते रहते हैं.
बता देंं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें पटपड़गंज सीट पर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया है और मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया से मिला. उन्होंने कहा कि पटपड़गंज मेरा घर है. उसे वैसा ही रखना. आज ही पटपड़गंज की जनता से मिलने जाऊंगा.
आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद अवध ओझा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अरविंद केजरवाल और आम आदमी पार्टी का आभार जताया.
सिसोदिया का शिक्षा संकल्प जारी रहेगाः ओझा
उन्होंने लिखा कि शिक्षा सेवा का साधन है.मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया.
अवध ओझा ने लिखा कि पटपड़गंज से सिसोदिया का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा. भाई मनीष सिसोदिया का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा किसंघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह का कोटि कोटि धन्यवाद. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार.
हाल में ही आप में शामिल हुए थे अवध ओझा
इस महीने की शुरुआत में ही अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जाने वाली पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्वी दिल्ली के इस निर्वाचन क्षेत्र को आप का गढ़ माना जाता है, जिसका प्रतिनिधित्व 2013 से मनीष सिसोदिया कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इन 20 सीटों में से किसी भी मौजूदा विधायक को इस बार दोबारा नहीं बनाया गया है. आप चौथी बार चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और मौजूदा विधायकों को बदलने का कदम सत्ता विरोधी लहर या किसी खास विधायक के खिलाफ शिकायतों का मुकाबला करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.