बिहार की राजनीति में राजद विधायक मुकेश रोशन बराबर चर्चा में रहते हैं. बिहार विधानसभा का कोई भी सत्र हो, मुकेश रोशन अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश रोशन महुआ से राजद के विधायक हैं, लेकिन इसी मुकेश रोशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भावुक हैं और उनकी आंखें नम हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुकेश रोशन रो रहे हैं.
दरअसल अपनी राजनीतिक पारी को 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से शुरू करने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया था. इस बयान के बाद से ही मुकेश रोशन की आंखे नम हैं. तेज प्रताप यादव रविवार को महुआ गये हुए थे.
वहां मीडिया से बातें करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ उनका पुराना विधानसभा क्षेत्र है. यहां उन्होंने काफी काम किया है. तेज प्रताप ने महुआ में मेडिकल कॉलेज और सडकों के निर्माण का भी जिक्र किया.
तेज प्रताप के बयान से भावुक हुए विधायक
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ विधानसभा से अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2020 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जीत दर्ज की.
इधर मिली जानकारी के अनुसार मुकेश रोशन ने कहा है कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उनको मंजूर है. मुकेश रोशन खुल कर कुछ नहीं कह रहे हैं.
मुकेश रोशन ने कहा कि वह अपने संघर्ष के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सदा ही लड़ाई की है. वह सदा ही लालू यादव के विचारों के साथ खड़े हैं. तेज प्रताप कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वह पहले भी इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वह पहले से डॉक्टर हैं और यदि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह फिर डॉक्टर का क्लीनिक तो चला ही सकते हैं.
सुर्खियों में रहते रहे हैं मुकेश रोशन
बता दें कि राजद के विधायक मुकेश रोशन अपने विरोध करने के तरीके को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आंखों पर पट्टी बांध कर नीतीश कुमार के सुशासन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था.
इससे पहले 2022 में भी बिहार विधानसभा के सत्र में मुकेश रोशन खिलौना हेलिकॉप्टर लेकर आ गये थे. तब उन्होंने कहा था कि यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इससे नीतीश कुमार शराब ढूंढेंगे.