अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान उठाया, कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बह गए. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 880 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं मंडे को भारत के कलेक्शन में कमी आई है, पर बावजूद इसके अल्लू अर्जुन के आगे न तो जवान टिक पाया और न ही सनी देओल. पर क्या आप जानते हैं कि अबतक अगर दोनों फिल्मों का कलेक्शन जोड़ लिया जाए, तो 1230 करोड़ रुपये फिल्म कमा चुकी है. अभी इसमें और भी इजाफा होगा.
इसी बीच फिल्म में विलन बने फहाद फासिल ने मेकर्स की प्लानिंग का खुलासा कर दिया है. दरअसल मेकर्स कभी भी पुष्पा को फिल्म की तरह बनाना ही नहीं चाहते थे. उनका पूरा प्लान वेब सीरीज का था, तो क्यों बदला?
विलन बने फहाद फासिल ने क्या कहा?
पुष्पा 1 और पार्ट 2 में अपने परफॉर्मेंस से फहाद फासिल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. इसी बीच उन्होंने बताया कि, मेकर्स पहले पुष्पा 1 या पुष्पा 2 बनाने का कोई प्लान नहीं कर रहे थे, केवल एक पुष्पा थी. फहाद फासिल ने कहा कि, उन्हें पहले पुलिस स्टेशन का सीन सुनाया गया था, फिर इंटरवल और फिर उनके किरदार का एक हिस्सा. कुल मिलाकर मेकर्स एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाना चाहते थे, जिसकी कोई पहचान नहीं थी और उसे कोई जानता भी नहीं था. पर वो जिंदगी में सबकुछ हासिल करना चाहता है.
ऐसी ही कहानी मेकर्स के दिमाग में पुष्पा को लेकर चल रही थी. हालांकि, लाल चंदन वाला प्लान तब भी था. फहाद फासिल के मुताबिक, सुकुमार नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज बनाने वाले थे. पर क्योंकि सीरीज में कई सारे एपिसोड होते, तो काफी कुछ बनाने के लिए सोच लिया गया था. फिल्म आई तो सुकुमार वहीं फिल्म को खत्म करना चाहते थे, जहां से शुरुआत हुई थी. पर शूटिंग से पहले लाइन देने के बाद भी काफी कुछ बदलाव होते रहते थे.
पुष्पा 2 का आइडिया किसने दिया था?
कुछ वक्त पहले सुकुमार ने ही खुलासा किया था फिल्म के दूसरे पार्ट का आइडिया Mythri Movie Makers के सीईओ Cherry से मिला था. इसके लिए शुक्रिया भी कहा गया था. पर ऐसे चांसेस हैं कि स्क्रिप्ट को देखने के बाद फैसला लिया गया हो कि फिल्म बनाने में ही फायदा है. दरअसल फहाद फासिल ने इसका जिक्र नहीं किया है कि वजह क्या थी, जो फैसला बदल दिया.