बीमारी नहीं जिहादियों का एंटीडोज है हिंदुत्व…इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर हिंदू राष्ट्र संगठन का पलटवार
इंदौर: जम्मू काश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ बयान का विरोध देश भर में बढ़ता जा रहा है। भगवान राम और हिंदुत्व को लेकर दिए बयान के विरोध इंदौर में भी देखने को मिला। जहां इंदौर के टावर चौराहे पर मंगलवार को हिंदू राष्ट्र संगठन ने इल्तिज़ा मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हिंदू राष्ट्र संगठन के पदाधिकारी राजेश शिरोडकर ने कहा कि हिंदुत्व रोग नहीं जिहादियों का एंटी डोज है। भगवान राम के खिलाफ इल्तिज़ा मुफ्ती ने बयान दिया था कि राम भगवान का नारा लगा कर दंगे करवाते हैं। हिंदू राष्ट्र संगठन ने मांग की है कि इल्तिज़ा मुफ्ती पर एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए और प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना से दिमाग का इलाज होना चाहिए।