इंदौर। मालवा क्षेत्र में लगातार शीतलहर चल रही है। लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम भी कर रहे हैं। इंदौर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश जी कोभी इन दिनों गर्म वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन खजराना गणेश जी और रिद्धि सिद्धि को विशेष प्रकार से बनाए गए गर्म ऊनी वस्त्र रात्रि के समय पहनाए जा रहे हैं।
यह क्रम शिवरात्रि तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भक्तों द्वारा खजराना गणेश जी को विशेष प्रकार के ऊनी वस्त्र बनाकर अर्पित किए गए हैं, इसी ऊनी वस्त्रों को रात्रि के समय खजराना गणेश जी को पहनाया जाता है। फिलहाल इन ऊनी वस्त्रों में भगवान गणेश जी का यह रूप श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है।