शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले दिनारा क्षेत्र में थनरा गांव के तालाब में नाव डूब जाने से एक सरपंच के भतीजे की मौत हो गई, आपको बता दें कि उसका शव 5 घंटे बाद तालाब में नाव के नीचे दवा मिला, जबकि दो युवक घटना के समय तैरकर तालाब से बाहर आ गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष और मदन अपने भतीजे प्रवेश केवट के साथ गुरुवार की सुबह नाव में सवार होकर मछली पकड़ने के लिए गए थे।
अचानक नव तालाब में पलट गई इस घटना में मदन केवट और भतीजा प्रवेश केवट तो तैरकर बाहर आ गए लेकिन मनीष तालाब से बाहर नहीं आया बाद में जब चाचा भतीजे ने घर पहुंचकर तालाब में नाव पलटने सहित मनीष के लापता होने की परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मनीष को तैरना आता था लेकिन मनीष नाव के नीचे दब गया था और उसकी मौत हो गई है।