Local & National News in Hindi

देशभर में हैदराबाद एनकाउंटर पर जश्न, कंधे पर बिठा लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे

0 46

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई तुरंत ही लोगों के इस पर रिएक्शन आने शुरू हो गए। एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस की चारों ओर तारीफ हो रही है। हैदराबाद में कुछ लोग तो फूल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और हाईवे के ऊपर से पुलिस पर फूलों की बारिश की। इतना ही नहीं तेलंगाना में तो भीड़ ने कुछ पुलिस वालों को कंधे पर बिठा कर खूब थिरके और हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

देशभर में मना जश्न
बिहार, जम्मू, पटना और हैदराबाद समेत कई राज्यों में लोगों ने एनकाउंटर की तारीफ की। हैदराबाद में लोगों ने पुलिसवालों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाय। वहीं पीड़िता के घर के आसपास रहने वाली कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर राखी बांध कर उनको धन्यवाद दिया। कई जगह ढोल भी बजाएगे। पटना में तो लोगों ने आतिशबाजी भी की। वहीं जम्मू में भी लोगों ने मिठाई बांट कर एनकाउंटर को सही ठहराया। सोशल मीडिया पर साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सी. सज्जनार की भी काफी तारीफ हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.