Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

#hyderabadpolice: इस शख्स ने चार दिन पहले ही कर दी थी Encounter की भविष्यवाणी

0 37

 हैदराबाद की दिशा को इंसाफ मिल गया उसके दरिदों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आज सुबह खबर आई कि पुलिस रेप और हत्या के पूरे कांड को अच्छे से समझने के लिए चारों आरोपियों के साथ क्राइम सीन पर पहुंची। जहां मौका देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में चारों को मार दिया।

PunjabKesari

पुलिस के इस कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर #hyderabadpolice, #encounter और #justicefordisha ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इन सबके बीच ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें konafanclub नाम के अकाउंट से एक शख्स ने आज से चार दिन पहले ही दिशा को न्याय देने के इस तरीके का सुझाव दे दिया था। दरअसल दो दिसंबर को तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री K.T.Ramarao  ने ट्वीट कर  कहा था कि और अपराधियों पर नकेल कस दी गई है। लेकिन मैं अभी भी ये सोच रहा हूं कि उस शोक में डूबे परिवार को सांत्वना कैसे दी जाएगी।

PunjabKesari

KTR के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए Konfanclub नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘सर अगर आप चाहें तो आप उन्हे सजा दे सकते हैं। आप उन चारों आरोपियों को क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन के लिए उसी जगह पर ले जाइए जहां पर दिशा को जलाया गया था और मुझे यकीन है कि वो भागने की कोशिश करेंगे और मुझे उससे भी ज्यादा यकीन है कि फिर हमारी पुलिस के पास उनको गोली मारने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा…कृपया एक बार जरूर सोचें’ 2 दिसंबर को @konafanclub द्वारा दिए गए सुझाव के बाद 6 दिंसबर की सुबह दिशा के सभी गुनहगार ठीक इसी तरीके से पुलिस एंकाउंटर में मारे गए। जिसके बाद से लोग @konafanclub के उस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई बार रीट्वीट कर चुके हैं।

वैसे @konafanclub एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और फिल्म प्रेमी का अकाउंट है। हालांकि अब ये ट्वीटर हैंडल डिसेबल हो गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरव ओबोरॉय नाम के एक यूजर ने कोनाफैनक्लब के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा कि यार तुम तो भविष्य देख सकते हो, लेकिन अब कोनाफैनक्लब हैंडल मौजूद नहीं हैं। वहीं यासिर नसिर नाम के एक यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि क्या ‘ये ट्वीटर मटिरियल पुलिस द्वारा ही इस्तेमाल किया गया। क्योंकि अब ये यूजर मौजूद नहीं हैं। तो वहीं केडी जोएल अंडामनी ने ट्वीट करके कहा कि बहुत बढ़िया कोनाफैनक्लब, कृपया आगे भी उन्नाव और अन्य जगहों के लिए भी इस तरह का मार्गदर्शन प्रदान करें। अब ये महज एक इत्तेफाक है या कुछ और लेकिन जो भी है बड़ा ही दिलचस्प और रहस्यमयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.