मंडला के बिछिया अस्पताल में लापरवाही के आरोप, डिलीवरी के दौरान पेट में कपड़ा छोड़ने से प्रसूता की मौत
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आने वाले बिछिया में इलाज के दौरान लापरवाही करने का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि एक महिला की मौत हो गई है। महिला के परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के दौरान महिला के अंदर कॉटन छोड़ने से महिला की मौत हुई है। गुरुवार को महिला के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया मृतिका के पति मनीष ने बताया कि 4 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी रीनू को डिलीवरी के लिए बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया था और यहां पर बेटे का जन्म हुआ बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
यहां बच्चा तो स्वस्थ हो गया लेकिन पत्नी की तबीयत खराब हो गई और 9 दिसंबर को जिला अस्पताल में जब चेकअप किया गया तो पत्नी के पेट में मौजूद कपड़ा की वजह से इन्फेक्शन होने की बात कही गई और पत्नी के पेट से कपड़ा निकाला गया उसके बाद पत्नी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पत्नी को पहले कटरा अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से गंभीर हालत को देखते हुए 10 दिसंबर को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान उसकी 11 दिसंबर को मौत हो गई। तहसीलदार बिछिया वीरेंद्र बरकड़े का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।